Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2018

प्रेम का सौदागर

 किसी दार्शनिक ने कहा है कि, "दो भाई एक ही पिण्ड के तत्वों से बने होते हैं ,यही कारण है कि वो एकदूसरे की मनःस्थिति को  एक नज़र में ही समझ लेते हैं ।" मैं मानता हूँ कि अगर टेलीपैथी का अस्तित्व है तो उसका इससे बेहतरीन Example कुछ और नहीं हो सकता ।     ये जुलाई के फर्स्ट वीक की बात है मैं फर्स्ट स्टैंडर्ड पास करके सेकण्ड में जाने वाला था, मेरे भइया जो उस वक्त 9th स्टैंडर्ड में थे उन्होंने मेरे लिए होस्टल देख रखा था । उनके हॉस्टल से मेरे होस्टल की दूरी लगभग डेढ़ घंटे की थी । उन्होंने बताया । मुझे अब गांव छोड़ कर शहर जाना था and it was 10 AM when we had to got bus for city.                            मैं मम्मी को छोड़ कर जा रहा था उस समय मेरे मन में दो बातें एक साथ थीं पहली की मैं रोना चाह रहा था और दूसरी होस्टल की अंजानियत का भय । Because whenever I thought about hostel my mind white washed, because I didn't know anything about Hostel. And also it was the moment when I realized why Brides are weep during go to In-laws house. मैं हॉस्टल में ही था उस शाम बारिश काफी तेज